Rohit Sharma 146 में जो नहीं हुआ वो करके दिखाएंगे, IND VS ENG में बनेगा सबसे बड़ा क्रिकेट का रिकॉर्ड ?

क्रिकेट के इतिहास में जो आज तक नहीं हुआ वह अब रोहित शर्मा करके दिखाएंगे हिटमैन क्रिकेट की दुनिया में ही सबसे बड़ा महा रिकॉर्ड बनाएंगे जी हां धर्मशाला में टेस्ट मैच कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगा लेकिन अब रोहित शर्मा के पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है

जो आज तक बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं बना पाए चाहे सचिन तेंदुलकर हो चाहे क्रिस गेल हो चाहे शाहिद अफरीदी हो या फिर युवराज सिंह कोई भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाया इन नामों से आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं मैं की बात कर रहा हूं जी हां सिक्सर किंग दुनिया के

अब हिटमैन रोहित शर्मा बन सकते हैं क्योंकि वो एक महा रिकॉर्ड के बेहद करीब है तो हिटमैन रोहित शर्मा यानी कि टीम इंडिया के कप्तान महा रिकॉर्ड के काफी करीब है क्योंकि अब का रिकॉर्ड रोहित शर्मा बनाने वाले हैं दरअसल एक लगाते ही वो डब्लूटीसी यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 पूरे करेंगे इसके अलावा ऐसा करने वाले

वो एशियाई खिलाड़ी बनेंगे 10 लगाकर टेस्ट में भारत के वह सिक्सर किंग बन जाएंगे छह लगाकर वोह 600 इंटरनेशनल भी पूरे कर लेंगे इसके अलावा ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी दुनिया के बन जाएंगे कोई भी तीनों फॉर्मेट में इतने नहीं लगा पाया है आपको बता दें कि धर्मशाला में का रिकॉर्ड टूट सकता है

धर्मशाला का ग्राउंड काफी छोटा है और लगाना वहां पे आसान है धर्मशाला में रोहित ने सात मुकाबले खेले हैं चार वनडे और तीन टी-20 मुकाबले और इस दौरान बल्ले से 10 रोहित के निकले हैं यानी कि 10 लगाएंगे तो टेस्ट ककेट में सबसे ज्यादा लगाने वाले भारत की तरफ से वो पहले खिलाड़ी बन जाएंगे छह लगाते हैं तो उनके 600 हो जाएंगे और वो क्रिकेट की दुनिया में इतने लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे असल मायने में हिटमैन वो क्यों है

यह साबित हो जाएगा इसके अलावा अगर टॉप थ्री खिलाड़ी देखें तो यहां पर भी रोहित शर्मा जो हैं सबसे ऊपर आते हैं क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक 471 मुकाबले खेले हैं ये तीनों फॉर्मेट का आंकड़ा है जहां पे 81 लगाए हैं टेस्ट ककेट में 323 लगाए हैं

वनडे में और 190 लगाए हैं t-20 में इसके अलावा कुल मिला के उनके हो चुके हैं 594 क्रिस गेल के नाम 483 मैच में 58 टेस्ट ककेट में 331 वनडे में 124 टी-20 में 553 कुल तीनों फॉर्मेट में शाहिद अफरीदी के इंटरनेशनल अगर देखें तो 524 मुकाबलों में 52 टेस्ट विकेट में लगाए

351 वनडे में और 103 टी20 में उन्होने लगाए यानी कि 476 य आंकड़ा है यहां पर हिटमैन नंबर वन है लेकिन छ लगाते ही हिटमैन जो है वो 600 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर लेंगे अब देखना होगा कि यह का रिकॉर्ड धर्मशाला में टूटता है या फिर आगे आने वाले मैचेस में आपको क्या लगता है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं

Leave a Comment