Rohit Sharma के बर्ताव के बारे में साथी खिलाड़ी का खुलासा, क्यों डांटते हैं कप्तान| Sarfaraz Khan…..

डांटता भी है गाली भी देता है लेकिन ये सारी चीजें हैं कप्तान रोहित शर्मा के लिए जिनकी पोल खुल गई है क्योंकि उनके साथी खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में सब कुछ बता दिया है यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब सरफराज खान को डाट पड़ी थी वो इसी कारण के लिए ही पड़ी थी दरअसल रोहित शर्मा को हसी मजाक करते हुए देखा है

गाली देते हुए भी देखा है खिलाड़ियों को डांटते हुए भी देखा गया और सारी बातें जो है वो स्टंप माइक में कैद हो जाती है कई बारी रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को हंसी मजाक में गालियां दी है कई बारी तो डाट भी लगाई है लेकिन यह
कप्तान रोहित शर्मा का एक तरीका है टीम को बनाने का और खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाने का जी हां रोहित शर्मा की आदतों के बारे में रोहित शर्मा के करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने बड़ा खुलासा किया है

प्रवीण कुमार ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बातें कही रोहित शर्मा किस तरीके के इंसान हैं वह भी बताया यहां तक कि प्रवीण कुमार ने रोहित शर्मा को यारों का यार तक बता दिया प्रवीण कुमार का कहना है कि रोहित एक शानदार कप्तान है वह वाकई अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं सौरव गांगुली थे जिन्होंने टीम बनाई उन्होंने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम बनाई रोहित यारों का यार है वह गलती होने पर खिलाड़ियों को डांटते हैं और गले भी लगाते हैं

वो उनका का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मैदान पर पूरी आजादी देते हैं यानी कि एक तरफ वो डांटते भी हैं तो पुछ काते भी हैं एक बड़ा भाई या फैमिली का हेड जैसा करता है कि डाट भी लगाएंगे तो प्यार भी करेंगे और इसीलिए शायद वोह खिलाड़ियों को डांटते हैं आपको याद होगा कि चौथे टेस्ट मैच में कैसे सरफराज खान जो थे वो सिली पॉइंट प लग गए थे तो रोहित शर्मा ने डांटा उन्हें कि यहां पे हीरो बनने की जरूरत नहीं है चुपचाप से आके हेलमेट वेलमेट मंगवाई है

तो ये उन्हें डाटा था इसके अलावा खिलाड़ियों को भी कुछ टेस्ट मैच में चिल्लाते हुए और डांटते हुए रोहित शर्मा दिखे हैं लेकिन यह उनका तरीका था रोहित शर्मा जब से कप्तान बने हैं टीम इंडिया भले ही आईसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन उनकी कप्तानी नंबर वन रही है हर कोई उनकी कप्तानी का मुरीद हो चुका है तभी तो उनके आंकड़े भी बेहद शानदार है तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं

टेस्ट में अभी तक के 15 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने नौ मुकाबले जीते चार हारे हैं 45 वनडे में 34 जीते तो टी-20 के 54 मुकाबलों में 41 जीत रो शर्मा को मिली तो प्रवीण कुमार ने बता दिया कि वो यारों के यार हैं और रोहित शर्मा बखूबी अपनी टीम को चला रहे हैं

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले जब प्रवीण कुमार भी टीम का हिस्सा होते थे तो कुछ फैंस रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए परेशान कर रहे थे तब प्रवीण कुमार ने स्टम्स उठाई थी और फैंस से रोहित के लिए लड़ाई भी की थी तो रोहित शर्मा के काफी करीब है प्रवीण कुमार वो अक्सर कहते हैं कि यारों के यार है रोहित शर्मा और अब उन्होंने बता दिया कि डाट लगाना गाली देना उनका एक तरीका है टीम को बनाने का और खिलाड़ियों से प्यार जताने का

Leave a Comment