IPL17 में KKR को Champion बनाएगा Gautam Gambhir का बाज़ीगर, X-Factor खिलाड़ी के साथ नया प्लान तैयार

आईएल सीजन 17 के लिए केकेआर का तैयार हुआ बाजीगर प्लान अपने तुरूप के इक्के का कर दिया ऐलान जी हां केकेआर यानी कि कोलकाता नाइटराइडर्स जिसमें करीब 7 साल बाद उसके दो बार के आईपीएल चैंपियन गौतम गंभीर की वापसी हुई है उसने अपने अगले सीजन के लिए नया बाजीगर प्लान तैयार कर लिया है और इस बाजीगर प्लान के तहत गौतम गंभीर जो कि केकेआर के टीम मेंटर भी हैं उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है

और यह ऐलान ऐसा है जिसके मुताबिक कि के आर इस बार करेगी भी लड़ेगी भी और जीतेगी भी क्योंकि उनके पास है एक खास एक्स फैक्टर खिलाड़ी जो कि अकेले अपने दम पर केकेआर को ना सिर्फ चैंपियन बना सकता है बल्कि विरोधी टीमों को चारों खाने चित भी कर सकता है तो आखिर कौन है

केकेआर का आईपीएल सीजन 17 के लिए ये खास बाजीगर जिसके दम पर केकेआर को है चैंपियन बनने का पूरा भरोसा जानने के लिए देखिए हमारी य रिपोर्ट बांद्रे रसल रिंकू सिंह सुनील नारायण और कप्तान श सैयर जैसे टी20 ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े सितारों से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टीम मेंटर गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है गौतम गंभीर ने कहा है कि आईपीएल के सीजन 17 में किसी भी दूसरे खिलाड़ी से पहले केकेआर के लिए उनके एक्स फैक्टर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचल स्टाक रहेंगे गौर तलब है

कि आईपीएल ऑक्शन में मिचल स्टाक को आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले क्रिकेटर बनने का मौका मिला मिचल स्टाक को केके आर ने 24 करोड़ 75 लाख की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था अब भले ही क्रिकेट के जानकार यह माने कि इस ऑक्शन में मिली यही मोटी कीमत खेलते हुए मिचल स्टार्क को दबाव मि लाएगी लेकिन गंभीर को तो पूरा भरोसा है कि स्टार्क आईएल में दबाव ना लेते हुए आगे बढ़ेंगे और टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे मैं ऑक्शन टेबल पर पहले ही कह चुका हूं

कि मिचल स्टार्क हमारे लिए एक्स फैक्टर हैं और मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और प्राइस टैग का उन पर कोई प्रेशर नहीं होगा मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है वही वह केकेआर के लिए भी करेंगे 22 मार्च से शुरू हो रहे आईएल के अगले सीजन को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं हालांकि इस सीजन केकेआर में कप्तान शे सैयर की भी वापसी हुई है जो पिछले सीजन 16 में अपनी पीठ की चोट के चलते आईएल नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बावजूद गंभीर मिचल स्टार्क को टीम का एक्स फैक्टर मान रहे हैं

यहां गौर करने वाली बात यह है कि मिचल स्टार्क ने 2015 के बाद से आईएल नहीं खेला है इससे पहले 2014 और 15 सीजन में मिचल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बलोर टीम के लिए आईपीएल में शिरकत की थी अपने खेले दो आईपीएल सीजन में मिचल स्टार्क ने आरसीबी के लिए कुल 27 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 34 विकेट हैं इस दौरान 15 रन खर्च कर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है तो उनका बॉलिंग इकॉनमी 7. 17 का है वहीं बात की जाए टीम के मेंटर गौतम गंभीर की तो आपको बता दें

कि गौतम गंभीर ने भी कई साल बाद केकेआर में वापसी की है गंभीर इस साल से केकेआर में बतौर मेंटर एक नई पारी का आगाज करेंगे गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने दो 2012 और 14 में आईएल खिताब जीता था इस दौरान केकेआर ने 2014 में लगातार नौ जीत दर्ज करते हुए एक रिकॉर्ड भी बनाया था गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए 112 मैचों में सर्वाधिक 3345 रन बनाए हैं गंभीर बीते दो सालों से लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के टीम मेंटर थे लेकिन इस साल से गंभीर की भी केकेआर में वापसी है

गंभीर बीते दो सालों से लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के मेंटर रहे हैं वैसे बात की जाए गंभीर के बिना कोलकाता नाइट राइडर्स के आईएल के प्रदर्शन की तो यह प्रदर्शन बीते कुछ सालों में लगातार गिरता आया है पिछले दो सीजंस में तो केकेआर प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और पॉइंट्स टेबल में भी सातवें स्थान पर रही थी..

Leave a Comment