क्रिकेट के ‘विराट’ रिकॉर्ड से सिर्फ ‘इतने’ रन दूर Kohli IPL 2024 के पहले ही मैच में बन जाएंगे किंग

विराट कोहली क्रिकेट के किंग वह एक बहुत बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ और सिर्फ छह रन दूर है यानी कि एक लगाते ही कोहली क्रिकेट में एक विराट रिकॉर्ड बना देंगे और हो सकता है कि आईएल के पहले ही मैच में वह यह कारनामा करके दिखा द दरअसल सीएसके और आरसीबी का जो मैच होने वाला है 22 तारीख को उस पर सबकी निगाहें हैं

लेकिन उससे ज्यादा निगाहें विराट कोहली के फैंस की है क्योंकि पहली बात तो यह कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने के बाद पहली बार खेलते नजर आएंगे और उसके बाद यह भी कि भाई कैसा लक रहता है बहुत दिनों बाद हम विराट कोहली को खेलते हुए देखेंगे पूरी इंग्लैंड सीरीज से वो गायब रहे

यानी जनवरी फरवरी क्रिकेट खेलते हुए उनको खिलाड़ी देख नहीं पाए साउथ अफ्रीका में आखिरी बार उनको खेलते हुए देखा था तो एक तरीके से तीन महीने के बाद विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे फैंस उसको लेकर बेताब है और एक जो बहुत बड़ा रिकॉर्ड उनके सामने है उसको लेकर भी फैंस बेताब है कोहली जो एक बार आईपीएल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड आज तक का बना ही चुके हैं वो रिकॉर्ड तो आज तक खैर कोई दौड़ में नहीं पाया है एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है

आईएल में साल 2016 में उन्होंने एक सीजन में ही 973 रन ठोक दिए थे और उनके आसपास अभी कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है इसके अलावा इस आईपीएल में विराट कोहली छह रन बनाते ही ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम 12000 T20 रन हो जाएंगे कोहली फिलहाल 11944 रनों पर है और टी-20 फॉर्मेट में अलग-अलग मिला लीजिए उस इसमें T20 इंटरनेशनल भी मिला लीजिए आईएल भी मिला लीजिए अलग-अलग T-20 जो लीग हैं उन सब टी-20 को मिला लीजिए तो कोहली के नाम 1199 4 रन है और इसमें से 4037 रन इंटरनेशनल फॉर्मेट में आए हैं और बाकी के 7263 रन जो हैं वो आईएल से आए हैं

अगर कोहली 6 रन बनाते ही 12000 T20 रन बना लेंगे तो व ऐसा करने वाले दुनिया के छठवें नंबर के बल्लेबाज बन जाएंगे इस लिस्ट में फिलहाल क्रिस गेल 1456 2 रनों के साथ नंबर वन पर है शोएब मलिक 13360 रनों के साथ दो नंबर पर हैं कन पोलार्ड 12900 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं एलेक्स हेल्स 12225 रनों के साथ चौथे नंबर पर है वर्नर 12065 रनों के साथ पांचवें नंबर पर है वर्नर के बाद इस लिस्ट में छठे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 11900 94 रन है एक लगाते ही 12000 रन उनके पूरे हो जाएंगे वहीं अगर टी-20 में सबसे ज्यादा रन भारतीयों के मामले में बात की जाए

तो विराट कुली नंबर वन पर हैं उनके नाम यही 1199 4 रन है नंबर दो पर रोहित शर्मा है जिनके नाम 11000 156 रन यानी कि लगभग 900 रन रोहित शर्मा विराट कोहली से पीछे हैं इसके बाद तीसरे नंबर पर शिखर धवन है जिनके नाम 9465 रन है तो यह है कुल मिलाकर वो लिस्ट जो यह बताती है कि विराट कोहली एक बहुत बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ छह रन दूर है एक लगाते ही वो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे देखते हैं वह पहले मैच में हो पाता है या फिर दो मैच लगते हैं

Leave a Comment