WPL Final में जीत के बाद मालामाल हुईं RCB, DC | इनामी राशि में PSL, BBL भी हुए फेल | Smriti Mandana

डब्ल्यूबीएल का चार हफ्तों से जारी कारवाह आखिरकार थम चुका है और फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने चैंपियनशिप जीत करर इतिहास रच दिया है अपने फैंस का बर्सों से जारी इंतजार खत्म कर दिया है लेकिन इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद आरसीबी की खिलाड़ियों को मिला कितना पैसा दिल्ली कैपिटल्स की वो खिलाड़ी जो कि फाइनल में हार गई अपने साथ घर कितना पैसा लेकर गई और तो और मालामाल होने के मामले में आखिर क्यों भारत की डब्ल्यू पीएल यानी कि वूमेंस प्रीमियर लीग ने आज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड्स को भी एक करारा झटका दे दिया है जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट डब्ल्यू पीएल के सीजन टू में आरसीबी की जीत के साथ ही हर तरफ रॉयल चैलेंस बैंगलोर टीम के चर्चे हो रहे हैं जिसने स्मृति मंदाना की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया चर्चे इस बात के भी हो रहे हैं कि डब्ल्यू पीएल के मुकाबलों को कैसे टेलीविजन और इंटरनेट पर करोड़ों लोगों ने अपना प्यार दिया तो

कैसे इसके मैच देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम भी दर्शकों से खचाखच भरे हुए थे कई जानकारों ने तो अभी से वूमेंस प्रीमियर लीग के सामने विदेशों में खेली जा रही t-20 लीग्स की लोकप्रियता को फ्लॉप बताना शुरू कर दिया है वैसे बात अगर दर्शकों के क्रेज की ना भी की जाए तो भी डब्ल्यू पीएल में टीमों को मिलने वाली इनामी राशि यहां बीसीसीआई की इस दूसरी सबसे बड़ी लीग को वर्ल्ड क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी लीग बना चुकी है आपको जानकर हैरानी होगी कि वूमेंस प्रीमियर लीग के सामने बर्सों से खेली जा रही मेंस क्रिकेट की बड़ी-बड़ी लीग्स भी इनामी राशि के मामले में ठंडी नजर आती हैं

मसल वूमेंस प्रीमियर लीग की विजेता रही आरसीबी की टीम को ₹ करोड़ की इनामी राशि मिली तो वहीं पहली रनर अप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ दिए गए वैसे अगर बात मेंस क्रिकेट की बड़ी-बड़ी और कामयाब लीग्स की की जाए तो इस फेरिस में आईएल के सामने कोई भी खड़ा नहीं दिखाई देता लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि डब्ल्यू पीएल के सामने भी वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम बड़ी लीग्स अब पानी भरती नजर आ रही हैं बात करें विदेशी टी20 लीग्स में दी जाने वाली इनामी राशि की तो

जहां आईएल की विजेता टीम को बीसीसीआई की तरफ से 2020 करोड़ दिए जाते हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका की t-20 लीग ए 20 के विजेता को 15 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग के विजेता 8 करोड़ के इनामी राशि अपने घर

लेकर जाते हैं तो वहीं भारत की वूमेंस प्रीमियर लीग में अब इनामी राशि विजेता टीम के लिए 6 करोड़ है इसके अलावा दुबई में खेले जाने वाली t-20 लीग आईल t-20 के विजेता को 5 करोड़ 70 लाख तो ऑस्ट्रेलिया के चर्चित बिग बैश लीग में भी विजेता टीम सिर्फ 3 करोड़ 75 लाख की इनामी राशि ही ले पाते हैं आखिर में बात करें पाकिस्तान की पीएसएल यानी कि पाकिस्तान सुपर लीग की तो यहां भी विजेता टीम को इनामी राशि में सिर्फ ₹ करोड़ 50 लाख ही मिलते हैं वैसे बात की जाए आल की इनामी राशि की तो आपको बता दें

कि 20 करोड़ की इनामी राशि तो सिर्फ चैंपियन बनने वाली टीम का ही नाम है मसलन पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईएल की चैंपियन बनी तो उसे 20 करोड़ की इनामी राशि मिली लेकिन अगर बात आईपीएल की रनर अप टीम को मिलने वाले पैसे की की जाए तो यहां पर भी आईएल का पैसा वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम टीमों को बना साबित करता है आईपीएल के सीजन 16 में गुजरात टाइटंस रनर अप टीम रही थी लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई की तरफ से गुजरात टाइटंस को पहले रनर अप रहने पर 12 करोड़ 50 लाख की राशि दी गई थी

Leave a Comment