WPL Final: Smriti Mandana ने बताया WPL जीतकर Virat Kohli से हुई क्या बातचीत, RCB कैसे मनाएगी जश्न ?

डब्ल्यू पीएल फाइनल में आरसीबी वूमेंस की जीत से गदगद हुए किंग कोहली आएल 17 से पहले कर दिया वादा कहा अब हमारी बारी है जी हां 17 मार्च की शाम जब डब्ल्यू पीएल के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया तो यह शाम आरसीबी के फैंस के लिए एक जश्न की शाम है क्योंकि जो उपलब्धि आरसीबी पिछले 16 साल में हासिल नहीं कर पाई आखिरकार 17वें साल में और डब्ल्यू पीएल के दूसरे ही सीजन में आरसीबी की वूमेंस टीम ने ये उपलब्धि अपने नाम कर इसी जीत

के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंदाना से आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फोन पर वीडियो कॉल से बातचीत करते नजर आए और इसी बातचीत का बेरा अब स्मृति मंदाना ने क्रिकेट फैंस के साथ साझा कर दिया है दरअसल इस बातचीत में स्मृति मंदाना को विराट कोहली ने एक वादा किया है और भी कुछ और बातें विराट कोहली ने इस बातचीत के दौरान कही जिसका खुलासा स्मृति मंदाना ने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया तो आखिर कैसी थी विराट कोहली के साथ स्मृति मंदाना की हुई य बातचीत

और आखिर कौन सी है वह खुशखबरी जो कि विराट जल्द ही अपने क्रिकेट फैंस के साथ साझा करने वाले हैं चलिए अपनी रिपोर्ट में मैं आपको बता देता हूं तो रविवार को आरसीबी की वूमेंस टीम ने डब्ल्यू पीएल के सीजन टू का खिताब अपने नाम किया जीत के बाद जहां विराट कोहली स्मृति मंदाना के साथ वीडियो कॉल पर उन्हें बधाई देते हुए नजर आए तो वहीं आरसीबी की वूमेंस टीम की जीत से विराट कोहली पूले नहीं समा रहे थे खुद आरसीबी की वूमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंदाना ने विराट कोहली से अपनी बातचीत का ब्योरा फाइनल के

बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान पेश किया स्मृति मंदाना ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने जीत के बाद पूरी आरसीबी की वूमेंस टीम को डब्ल्यू पीएल की जीत पर बधाई दी स्मृति मंदाना ने बताया कि विराट ने कहा कि वो अब वूमेंस टीम के हर मेंबर से मिलने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही साथ स्मृति मंदाना ने यह भी कहा कि विराट इस जीत के बाद बेहद खुश थे और उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है और अब अगली बारी आरसीबी की मेंस टीम की है

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति मंदाना ने कहा उन्होंने पूरी टीम को डब्ल्यू पीएल की जीत पर बधाई देने को कहा उन्होंने कहा कि आरसीबी की जीत का इंतजार हमारे फैंस लंबे अरसे से कर रहे थे और यह जीत बेहद खास है इसे सेलिब्रेट करो विराट भैया ने कहा कि आईपीएल भी शुरू होने वाला है और इस जीत से उन्हें मैदान पर और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी इसके अलावा स्मृति मंदाना ने यह भी बताया कि विराट कोहली ने कहा कि अब आरसीबी की मेंस टीम भी वूमेंस टीम के साथ इस जीत को बेंगलुरु में जल्द सेलिब्रेट करने का मौका तलाश रही है

आपको बता दें कि 19 मार्च को आरसीबी की वूमेंस टीम का बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में स्वागत किया जा सकता है दरअसल 19 मार्च को चिन्ना स्वामी स्टेडियम में ही आरसीबी का एक अनबॉक्स इवेंट भी आयोजित होने वाला है जहां पर आईपीएल सीजन 17 से पहले नई जर्सी लांच की जाएगी स्मृति मंदाना ने इस दौरान विराट कोहली से हुई अपनी डब्ल्यू पीएल सीजन वन से पहले की मुलाकात को भी याद किया स्मृति ने कहा विराट भैया ने डब्ल्यू पीएल के पहले सीजन के दौरान आरसीबी के कैंप में हमसे मुलाकात की थी मुझे याद है कि पछ पिछले डब्ल्यू पीएल सीजन में विराट भैया हमारे कैंप में आए थे और हमारे साथ उत्साह भरी बातचीत की थी जिससे मुझे व्यक्तिगत रूप से और पूरी टीम को बहुत मदद मिली यहां गौर करने वाली बात यह है

कि आईएल सीजन 17 से पहले बेंगलुरु में होने वाला आरसीबी की मेंस टीम का अनबॉक्स इवेंट यूं तो मेंस टीम का इवेंट था लेकिन अब यह इवेंट डब्ल्यू पीएल की चैंपियन रही आरसीबी वूमेंस टीम का भी एक खास इवेंट होगा जहां पर आरसीबी की मेंस टीम भी वूमेंस टीम के साथ मौजूद रहेगी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने रॉयल चैलेंज बैंगलोर के फैंस को भी बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचने के लिए कहा है

Leave a Comment