RR Vs LSG: Sanju Samson ने 2 Masterstroke से Rajasthan Royals को जिताया, Points Table में No.1 बनाया

संजू सैमसन ने आल 2024 के पहले ही मैच में तहलका मचाया लखनऊ के खिलाफ राजस्थान को अपने बलबूते जिताया जी हां संजू सैमसन बस नाम ही काफी है ये खिलाड़ी क्यों इतना खास है यह वक्त वक्त पर खुद बता देता है एलएसजी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर से संजू सैमसन ने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें इतना बड़ा बल्लेबाज माना जाता है

ना सिर्फ संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ पचासा लगाया बल्कि शानदार कप्तानी के साथ एलएसजी के खिलाफ राजस्थान को जिताया इस मैच में राजस्थान रॉयस ने पहले बल्लेबाजी की थी यशस्वी जैसवाल और जॉज बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन जैसवाल 24 बनाकर आउट हो गए तो बटलर सिर्फ 11 ही बना पाए इसके बाद पारी को संजू सैमसन ने संभाला और 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन ठोक दिए तीन चौके और छह गगन चुंबी लगाए उनका बखूबी साथ निभाया रियान पराग ने जिन्होंने 29 गेंदों पर एक चौके और

तीन के साथ 43 रन बनाए इसके बाद आखिर में आकर ध्रुव जरेल ने तूफानी 20 रन ठोक करर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 193 तक पहुंचा दिया इसके बाद बल्लेबाजी आई लखनऊ सुपर जायंट्स की उनकी शुरुआत बहुत खराब रही क्विंटन डिकॉक सिर्फ चार बनाकर आउट हो गए देवदत्त पकल अपना खाता तक नहीं खोल पाए और तीन गेंदों पर जीरो पर आउट हो गए आयुष बदोली आए पांच गेंदों पर सिर्फ एक बनाए लेकिन दीपक हुड्डा ने केएल राहुल के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टनरशिप की हुड्डा ने सिर्फ 13 ही गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 26 बना दिए थे लेकिन फिर चहल की

चतुराई में दीपक खडा फंस गए और 26 के नीज स्कोर पर चहल ने उनको आउट कर दिया इसके बाद केएल राहुल का साथ निभाया निकोलस पूरन ने और दोनों ने अच्छी पार्टनरशिप की लेकिन जैसे ही केएल राहुल 44 गेंदों पर 58 बनाकर आउट हुए लखनऊ की सारी जीत की उम्मीदें धराशाई हो गई निकोलस पूरन ने नाबाद 64 रन जरूर बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पूरे 20 ओवर में लखनऊ की टीम 163 ही बना पाई और 20 रनों से इस मैच को हार गई राजस्थान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी ट्रेन बोल्डे की जिन्होंने चार ओवर

में 35 रन देकर दो विकेट लिए इसके अलावा चार अलग-अलग गेंदबाजों को एक-एक विकेट हाथ लगा तो इस तरीके से राजस्थान रॉयल्स ने आल 2024 के अपने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया और 20 रन से इस मैच को जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच रहे संजू सैमसन जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी कप्तानी के बदौलत अपनी टीम को जीत दादी

Leave a Comment